Welcome Viewer today i will discuss about ICICI बैंक का जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे बनाये 2022 ICICI Bank ZERO BALANCE ACCOUNT open with Video KYC, So watch the full video for more details:
ICICI बैंक का जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे बनाये 2022 ICICI Bank ZERO BALANCE ACCOUNT open with Video KYC Don't forget to:-👍 LIKE, 💭COMMENT, 🤝SHARE & 🔼SUBSCRIBE
Topic Cover in 👉1. How to open zero balance account in ICICI bank?2. Explain ICICI bank account type?3. ICICI bank Video KYC full process4. Who are open the zero balance account in ICICI bank?5. Eligibility of Zero balance account opening in ICICI bank?6. ICICI Bank zero balance account open full process explained with video KYC
आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताएँगे। अब आप घर बैठे aadhaar card के द्वारा जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकेंगे। अगर आप हमसे पूछे कि बेहतर सर्विस वाला बैंक कौन सा है, जिसमें सेविंग अकाउंट ओपन कराया जाए तो हमारा जवाब होगा “आईसीआईसीआई बैंक”
आईसीआईसीआई बैंक सबसे बेस्ट इसलिए है क्योंकि इसमें कुछ फीचर मिलते हैं जो दूसरे बैंकों में नहीं मिलते हैं। जैसे कि आप FD पर बिना किसी इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। आप ऑनलाइन ऐड्रेस अपडेट करा सकते हैं। तो चलिए यहाँ सरल तरीके से जानते है कि आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले ?
आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले ऑनलाइन
ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना आवश्यक है। इसके साथ ही आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना भी जरुरी है क्योंकि OTP के द्वारा आधार वेरिफिकेशन किया जायेगा। अकाउंट खोलने की प्रोसेस को हमने अलग अलग स्टेप में डिवाइड किया है। सबसे पहले आप सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ लीजिये उसके बाद ही अकाउंट ओपन करने की प्रोसेस को शुरू करें।
1. ICICI की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें
आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। यहाँ हमने इसका डायरेक्ट लिंक यहाँ दे दिया है, जिससे आप सीधे उस पेज को ओपन कर सकेंगे – Mine
2. Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करें
वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे, यहाँ आपको Mine Savings Account ऑप्शन में Apply Now बटन पर क्लिक करना है।
3. Mobile Number, Email ID एवं PAN नंबर भरें
अब आपको सबसे पहले यहां पर अपने मोबाइल नंबर , एक ईमेल आईडी और पैन कार्ड नंबर डालना होगा। मोबाइल नंबर और ईमेल आई में आपके खाते से सम्बंधित नोटिफिकेशन आएगा। इसलिए इसे सही से भरें। इसके बाद Continue ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अब आपका पैन नंबर वेरीफाई हो जायेगा। यहाँ आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को भरकर Continue कर दें।
4. Aadhaar Number भरें
इसके बाद इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा। आधार कार्ड नंबर डालकर Proceed ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उसमे एक OTP प्राप्त होगा। उसे यहाँ निर्धारित बॉक्स में भरकर Continue कर दें।
5. व्यक्तिगत जानकारी भरें
अब आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी है। जैसे आप आप मैरिड है या सिंगल है। आपका व्यवसाय क्या उसे सेलेक्ट कर लेना है। आपको सैलरी मिलती है या आपका बिजनेस किस टाइप का है। इसके बाद सोर्स आफ इनकम सेलेक्ट करें। अब अपनी शैक्षणिक योग्यता जैसे अंडर ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन सेलेक्ट करें। यहाँ दिए गए सभी डिटेल्स को सेलेक्ट करने के बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. Nominee सेलेक्ट करें
बैंक खाता में नॉमिनी होना जरुरी है। वैसे ये ऑप्शनल भी है। अगर आप नॉमिनी ऐड नहीं करना चाहते तो आगे बढ़ जाएँ। लेकिन अगर आपको नॉमिनी ऐड करना है, तो आप यहां जिसको भी नॉमिनी बनाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करेंगे। जैसे कि अगर फादर को नॉमिनी बनाना है तो आप इस पर क्लिक करेंगे। इसके बाद यहां पर फादर की डेट ऑफ बर्थ डालेंगे। इसके बाद यहां मदर नेम डालेंगे और Continue ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे।
7. अपना एड्रेस सेलेक्ट करें
अब आपको यहां पर आपको कम्युनिकेशन एड्रेस डालना होगा। जहां पर भी आपको अपना डेबिट कार्ड और चेक को मंगानी है, इसमें आप यहां पर जो भी एड्रेस डालेंगे उसी एड्रेस पर आपका डेबिट कार्ड और चेक बुक सेंड की जाएगी। इसके अलावा यहां पर आप प्लेस ऑफ बर्थ डालेंगे कि आप की पैदाइश कहां हुई थी और इसके बाद कंटिन्यू ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अब आपके सामने आपकी पूरी डिटेल्स आ जाएगी। जिस डिटेल को भी आप एडिट करना चाहते हैं, आप पेंसिल आइकन पर क्लिक करके उसको सुधार कर सकते हैं। अगर आपको लगता है सब कुछ बिल्कुल सही है तो आप यहां Continue ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे।
8. Terms & Conditions Accept करें
सभी डिटेल भरने के बाद अगले स्टेप में टर्म एंड कंडीशन पेज आएगा। इसमें आपके खाता खोलने की सभी नियम व शर्तें लिखी हुई होगी। आप चाहे तो इसे पढ़ सकते है। इसके बाद यहां दिए गए चेक मार्क को लगाकर इसे एक्सेप्ट करेंगे। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी पर OTP आएगा। इसे ध्यान से भरें और Continue करें।
9. Account में पैसा जमा करे (Optional)
अगले स्टेप में आपके सामने पैसा जमा करने का ऑप्शन आएगा। आप चाहे तो अपने अकाउंट में 5000 रूपये से लेकर 50000 रूपये तक जमा कर सकते है। ये ऑप्शनल है आपको जमा करना जरुरी नहीं। क्योंकि ये icici की zero balance account है इसलिए यहाँ पर SKIP बटन पर क्लिक कर दें।
10. Video KYC करें
जैसे ही स्टेप 8 में skip बटन पर क्लिक करेंगे, कुछ समय बाद आपका आईसीआईसीआई अकाउंट ओपन हो जायेगा। अब अपने खाता को बिना कोई अवरोध के चलाने के लिए kyc करना होता है। इसके लिए वीडियो केवाईसी ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे। इसमें आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होगा और एक ब्लैक पेज पर आपको सिग्नेचर करके दिखाने होंगे। इस तरह आपकी फुल केवाईसी ऑनलाइन ही कंप्लीट हो जाएंगे। ये बहुत आसान है और आप जिस तरह वीडियो कॉल करते है ठीक उसी तरह ये kyc भी वीडियो कॉल में पूरी हो जायेगा।
11. Internet Banking Activate करें
अकाउंट खुलने के बाद आपको कस्टमर आई डी प्राप्त होगा। उसके द्वारा आप ऑनलाइन बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है। इसलिए सबसे पहले www.icicibank.com को ओपन करना होगा। उसके बाद ऊपर Login बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Get User ID ऑप्शन को सेलेक्ट करें। यहां पर आपको यूज़र आईडी डाल यानि कस्टमर आई डी दाल देनी है। इसके बाद यहां पर आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालेंगे और Continue पर क्लिक करेंगे।
अगले स्टेप में आपको पासवर्ड सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। यहाँ आपको 8 अंक से अधिक कोई स्ट्रांग पासवर्ड सेलेक्ट कर लेना है। पासवर्ड एंटर करने के बाद आगे बढ़ें। अब आपका पासवर्ड जनरेट हो जायेगा। अब हमें लॉगिन करना है। इसके लिए फिर से आईसीआईसीआई बैंक की लॉगिन पेज पर आइये और अपने username और password से लॉगिन करें। लॉगिन होने के बाद आपके इंटरनेट बैंकिंग का डेशबोर्ड खुल जायेगा। अब आप ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है।
आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले, इसकी पूरी जानकारी हमने यहाँ स्टेप by स्टेप बताया है। अब आप घर बैठे आधार वेरिफिकेशन के द्वारा zero balance account open कर सकेंगे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। मिलते है बैंकिंग सम्बंधित एक नई जानकारी के साथ। धन्यवाद !
Post a Comment