Latest प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट 2019-20 Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY)
Website Link: http://bit.ly/32wsyGo
दोस्तों वीडियो में मैंने आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बारे में सारी जानकारियां दी हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आप चेक कर सकते हैं कि आप की अभी तक कितनी कितनी आई हैं कितनी किश्ते बाकी है एवं आवास का कितना काम हुआ हैThe Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) is a Central Government scheme with the aim to provide Housing for All in urban areas by 2019-20
प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई यानी PMAY) में हाल में किये गए बदलाव के बाद लोगों की रूचि इसमें बढ़ने लगी है. सस्ते घरों की योजना को बिल्डर भी बढ़ावा देने में जुट गए हैं और इससे सरकार की ब्याज सब्सिडी का फायदा उठाने वाले लोग भी उत्साहित हैं.
जल्द कमाई के लिए निवेश करने या रहने के घर लेने, दोनों तरह के लोगों के लिए रियल एस्टेट सेक्टर से जुडी चिंताएं अपनी जगह मौजूद हैं. पजेशन में देरी और घरों की आपूर्ति बढ़ने जैसी कई चीजें हैं जो इस सेक्टर के लिए बाधा के रूप में सामने खड़ी हैं.
पीएमएवाई (PMAY) की मदद से हालांकि इस सेक्टर के लिए कुछ सकारात्मक संकेत की उम्मीद है अगर बिल्डर कंस्ट्रक्शन क्वालिटी और समय पर पजेशन जैसे वादे पूरा कर सकें.
इसे भी पढ़ें: चुटकियों में करें अटल पेंशन योजना में अपनी राशि की जांच
सस्ते घरों की योजना को मिले इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टेट्स जैसी चीजें भी सरकार को ध्यान रखने की जरूरत है.
Post a Comment