कन्फर्म टिकिट दुसरे के नाम पर ट्रान्सफर करे? Transfer conform ticket to ...

 कन्फर्म टिकिट दुसरे के नाम पर ट्रान्सफर कैसे  करे?



            आईआरसीटीसी ने कन्फर्म ई-टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है जिसकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं है। इस नई सुविधा के तहत आपके सगे संबंधी आपके टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।



             आईआरसीटीसी ने ई-टिकट को अपने परिजनों के नाम पर ट्रांसफर करने की सुविधा देने जा रही है। रेलवे ने लोगों की समस्या को समझते हुए थोड़ा नियमों में ढील दी है। टिकट तो ट्रांसफर हो सकेगा लेकिन यात्रा तिथि व समय वही रहेगा।



           ई-टिकट पर नाम बदलवाने के लिए पैसेंजर को 24 घंटे पहले आवेदन करना होगा। यात्री को ई-टिकट की इलेक्ट्रॉनिक स्लिप के प्रिंट आउट के साथ पास के रिजर्वेशन काउंटर पर प्रस्तुत करना होगा। फिर जिनके नाम पर टिकट ट्रांसफर कराना है, उसके साथ संबंध का प्रमाण-पत्र, दस्तावेज़ दिखाने होंगे। सभी दस्तावेज का सत्यापन करने के बाद काउंटर पर बैठा ऑफिसर टिकट पर नाम बदल देगा।
ये है शर्त

नाम बदलने के लिए कुछ शर्तें हैं जिनका ख्याल आपको रखना होगा। जैसे नाम केवल एक बार ही बदला जाएगा। यात्रा दिनांक व समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा। टिकट केवल माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी और पत्नी के नाम पर ट्रांसफर की जा सकेगी। यह सुविधा सरकारी कर्मचारियों के लिए भी है। यदि किसी सरकारी विभाग का कर्मचारी, किसी दूसरे सरकारी विभाग के कर्मचारी के लिए अपना टिकट ट्रांसफर करना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है। सरकारी कर्मचारियों को भी नाम बदलवाने के लिए 24 घंटे पहले आवेदन करना होगा।


आईआरसीटीसी बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा भी देने जा रही है। औनलाइन टिकट बुकिंग हिस्ट्री में जाकर बोर्डिंग स्टेश्न को सिलेक्ट करके बोर्डिंग स्टेशन में परिवर्तन किया जा सकेगा।

 ट्रान्सफर  टिकिट ट्रान्सफर करे वेबसाइट लिंक :    यहाँ क्लिक करे !



   

                    

Post a Comment

Previous Post Next Post