59 मिनट लोन किसको मिलेगा और लोन के नियम और शर्ते अप्लाई करने से पाहिले जानिए
Website Link : https://www.psbloansin59minutes.com/home
नमस्कार दोस्तों!
आज मैं आपको ब्लॉग में बताने वाला हूं जो 59 मिनट का एक करोड़ तक लोन का पूरा प्रोसेस और उसमें आप लोन अप्रूवल करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगने वाली है/ नियम और शर्तें क्या है क्या-क्या रहेने वाली है / स्टेप BY स्टेप लोन का इनफार्मेशन देने वालू हु / इस ब्लॉग में दिखाने और बताने वाला हूं डिटेल्स मे आप लोन लेने के लिए बिलकुल तैयार है मगर कुछ डाक्यूमेंट्स कमी की होने से हमें लोन अप्रूव नहीं होता है या फिर हमें लोन के लिए अप्लाई करना है यहां से तो हमें किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ने वाली है पूरी जरुरी जानकारी इस पोस्ट से दियी जाएगी /शुरू से लेकर अंत तक जरूर इनफार्मेशन पढ़े जिससे आप लोगों का के सारी इंफॉर्मेशन मिल सके /
लोन की टर्म्स अंड कंडीशन क्या है लोन के लिए पर यहां पर आप लोग को ब्याज दरें और अप्रूव होने के बाद
आप लोन को कितने दिनों में वह पैसा लोन के रूप में आप लोगों को मिल जाएगा लेटेस्ट और कमाल की
वीडियो के साथ/ यहां पर तो सबसे पहले ही जाने 59 मिनट में एक करोड़ तक का लोन किन के लिए है और
कितने तक का मिल सकता है/ तो मैंने एक वीडियो आप लोगों के लिए इस पर और बना रखी जिसमें मैंने आप
लोगों के मेल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बताया था और बताया था कि यह लोन क्या है और यह किस तरह से काम करता है/
लोन की टर्म्स अंड कंडीशन क्या है लोन के लिए पर यहां पर आप लोग को ब्याज दरें और अप्रूव होने के बाद
आप लोन को कितने दिनों में वह पैसा लोन के रूप में आप लोगों को मिल जाएगा लेटेस्ट और कमाल की
वीडियो के साथ/ यहां पर तो सबसे पहले ही जाने 59 मिनट में एक करोड़ तक का लोन किन के लिए है और
कितने तक का मिल सकता है/ तो मैंने एक वीडियो आप लोगों के लिए इस पर और बना रखी जिसमें मैंने आप
लोगों के मेल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बताया था और बताया था कि यह लोन क्या है और यह किस तरह से काम करता है/
59 मिनट लोन के नियम और शर्ते:
1. First Step
तो मैं आपको बता दूं दोस्तों की जो भी MSMEs की मीडियम
स्मॉल एंड माइक्रो एंटरप्राइजेज के
अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराया हो और जो भी कंपनी जो MSMEs बिजनेसमैन इसके अंतर्गत आता हो और
रजिस्ट्रेशन किया हो तभी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है/ यहां पर दोस्तों अगर हम इंटरेस्ट आपकी
बात करे तो ओ ८% तक हो सकता है/ टर्म्स
एंड कंडीशन की बात करें तो मैंने आप लोगों को नीचे वीडियो दे
रखा है जहां पर आप लोग उसे देख सकते है और उनकी ऑफिशल साइट पर जाकर पूरी इनफार्मेशन निकाल
सकते है/ और वहां पर आप लोग
अप्लाई कर सकते हैं /
वेबसाइट लिंक : https://www.psbloansin59minutes.com/home
2. Second Step
दूसरा स्टेप जीएसटी (GST ) से रिलेटेड क्वेश्चन होंगे जो कि आप लोगों से जीएसटी भरते हैं आप ने कभी डिफॉल्ट किया और नहीं किया इस तरह से आप लोगों के 4 क्वेश्चन होंगे और यहीं से आप लोग का मुख्य दूसरा स्टेट और यही डिसाइड करेगा आप लोगों की आप लोन मिलेगा कि नहीं/ मिलेगा तो इस बात को आप लोग ध्यान से भरना है/ और इस सिस्टम को आप लोग ध्यान से कंसीडर करना है /
3. Third Step :
तीसरा step है की दोस्तो आप लोगों को मिलेगा जीएसटी डीटेल्स की यानी कि आप लोग को यहां पर अपने जीएसटी से रिलेटेड सारी इनफार्मेशन डालनी पड़ेगी क्या आप लोगों ने जीएसटी कब लास्ट भर्ती आप लोग यहां पर एकदम xML फाइल को भी अपलोड कर सकते हैं/
4. Four Step
दोस्तों 4 Step मे यहां पर आप लोगों का टैक्स इनफॉरमेशन है आयेगा / आप लोग आइटीआर फाइल करते हैं कि नहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कभी टैक्स भरा है कि नहीं/ ये दोस्तो आप लोग XML फॉर्मेट में अपलोड भी कर सकते हैं और अपने पैन कार्ड के माध्यम से यहां पर लॉगइन करके भी दिखा सकते हैं/ आपको कोई सुविधा मिल जाती है तो मैं प्रेफर करूंगा कि अगर आप लोग एग्जाम फॉर्म में कन्वर्ट नहीं कर पा रहे हो तो यहां पर अपने पैन कार्ड को यूज कीजिएगा आप लोग काफी आसानी हो जाएगी और यहां पर आप लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट काफी अच्छे से आईडेंटिफाई कर पाएगा अगर आपने २ पैन कार्ड बनवा रखा है तो यहां पर आप लोग को मुश्किल हो सकती है/ तो आप लोग XML फॉर्मेट को सबमिट करन होगा/
5. Five Step
तो दोस्तों ५ मे बैंकिंग का इंफॉर्मेशन होगा / बैंकिंग का इंफॉर्मेशन का मतलब आप लोगों को यहां पर बैंक इनफार्मेशन डालने पड़ेगी/ जैसे की आपका नाम ,अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और ब्रांच के डिटेल्स से पुरे फॉर्म को फिल करना होगा / यहां पर आप लोगों को जो कि बैंकिंग इनफॉरमेशन आप लोगों को 5 वे स्टेप मे डालनी पड़ेगी ताकि लोन अप्रूवल लोने के बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट मे क्रेडिट किये जायेगे / और साथ मे बैंक का 6 months का स्टेटमेंट्स को अपलोड करना है और स्टेटमेंट्स का पासवर्ड को भी देना होगा /
6. Six Steps
6 स्टेप मे आपको लोगों को मिल जाएगा डायरेक्टर यानी कि अगर आप लोग लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं 59 मिनट के अंदर एक करोड़ तक का लोन तो यहां पर आप लोगों की पूरी डिटेल में चाहिए आप लोग का नाम,पेर्मेंट्स एड्रेस वगैरा सब कुछ लेकर क्या आप लोग किस जेंडर है/ मतलब कि आपलोगों का दोगे बेसिक इनफॉरमेशन होता है वह डायरेक्टर के पूरे इंफॉर्मेशन यहां पर आप लोगों का पैन कार्ड की डिटेल के साथ यहां पर आप लोगों को देना पड़ेगा यानी कि आप लोग को एक फोन पर करना पड़ेगा ऑनलाइन तरीके से /
7. Seven Step
७ स्टेप ये है की यह आप लोगों का लोन इनफार्मेशन डालेगा कि आप लोग कितना लोन चाहिए किस लिए चाहिए और आप लोग कंपनी वगैरा क्या आप लोगों ने पहले ही बता दी है/ जहां पर दोस्तों आप लोग ध्यान से भरेगा कि आप लोगों को जैसे की जरूरत हो सकता है 10,0000 का तो आप लोगों को जरूरी नहीं है कि 10,0000 का लोन अप्प्रोवे हो या अप्प्रोवे प्रो मिले/ यहां पर आप लोग को कम लोन भी मिल सकता है/ आप लोगों के बिजनेस के अकॉर्डिंग तो यहां पर आप लोग दिया जाता है / इसको ध्यान भरिये आपका लोन डिसअप्प्रोवे भी हो सकता है/ पूरी इनफार्मेशन को शुरू से लेकर एंड तक उसको ध्यान से फॉर्म का भरिये /
उसके बाद तो आप लोग को यह भी बताना होगा कि क्या आप लोगों ने इससे पहले कभी लोन लिया है/ अगर लोन लिया है तो कौन से कंपनी, से कौन सी संस्था, से कौन से बैंक से लोन लिया है यह सब चीजें अपने को बताने पड़ेंगे साथ में यहां पर जिससे कि आईडेंटिफाई कर पाए यह वेबसाइट कि आप लोगों ने डिफ़ॉल्ट नहीं किया है/ जिससे कि आप लोगों का लोन आसानी से अप्प्रोव हो सके /8. Eight Step :
8 स्टेप में आप लोन के साथ बैंक खुलेंगे जानी थी यहां पर सारे बैंकों को लिस्ट शो किया जाता है/ कम से कम यहां पर लगभग 14 बैंकों को यहां पर लिस्ट है / आप लोग आपके हिसाब से उसे सलेक्ट कर सकते हैं/ आप लोग एसबीआई को सेट करें/ आप लोग किसी और बैंक को सेट कर सकते है जैसे की पीएनबी को सेट करें तो आप लोग कर सकते हैं/
लोन देने के लिए यह दोस्तों आप लोन के लिए आपके हिसाब से बैंक को डिसाइड कर सकते है / आप लोगों का जहां जो भी जिस तरह का ब्याज होगा वह ब्याज आप लोगों को देना पड़ेगा ताकि यहां तो दोस्त दो पर्सेंट तक की रियासत भी है/
2 से 3 तक की रियायत है तो अगर आप लोग MSMEs से जाते हैं तो आप लोगों को 2 से 3 % तक की रियायत मिलेगी अगर शुरुआती बात करें यहां पर ब्याज भरने की तो आप लोगों को शुरुआती यहां पर 8 % से शुरू है/ यानी कि अगर आप लोन लेते हैं / आप लोगों को 8% तक का मिनिमम ब्याज भरना ही पड़ेगा तो आप लोग यहां पर इस बात को ध्यान रखिएगा/
अगर आप लोगों को इस से कम ब्याज में पैसा मिलता है तो आप लोग उस जगह को प्रेपेर कीजिए MSMEs के तहत मत आईये आप बाकि बैंक से लोन के लिए अप्लाई कीजिए/
9. Nine Step
यहां पर दोस्तों आप लोगों को 9 स्टेप में मिलने वाला है यह पुरे लोन अप्रूवल का बता दिया जायेगा कि आप लोगों को यहां पर सेट करने के बाद ₹1000 + GST भरना पड़ेगा यानी कि आप लोगों का इसका एक फीस देना पड़ेगा/ जो भी आप लोन प्रोसेसिंग फीस के नाम से लियी जाएगी / फीस भरने के बाद आप लोगों का वेट करना पड़ेगा 5 मिनट या फिर तुरंत आप को वहां पर पता चल जाएगा की आपको कितना अमाउंट लोन अप्रूव्ड हो गया या नहीं /
10. Ten Step :
लोन अप्रूव्ड हो जाता है तो आप लोगों के पास आएगा कि आप लोगों को बधाई हो कांग्रेचुलेशन आप लोगों को यह लोन अप्रूव हो गया है अब दोस्तों यहां पर लोन अप्रूव होने के बाद यह स्टेप आप लोग ध्यान रखें यह आप लोग का जो कि आप लोगों को दो से तीन हफ्तों के अंदर आप लोगों के बैंक अकाउंट में या फिर जब भी आप लोगों का लोगों को मिलने वाला है/ बैंक की तरफ से आपको कॉल आयेगा और PSBloanin59munite.com से आपसे कांटेक्ट किया जायेगा उसके बाद आप लोन ले सकते हैं/
अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है तो इस तरह के स्टेप्स दोस्तों जब आप लोगों को मिलने वाले हैं अगर आप लोग यहां पर एमएसएमई के साथ 59 मिनट में लोन एक करोड़ तक का अप्रूवल चाहते हैं/
तो मेरे ख्वाजा से तो कुछ समझ गए होगे अगर नहीं समझ में आया हो तो पीछे वीडियो को रिमाइंड करके एक बार जरूर देखिएगा फिर अगर फिर भी नहीं समझ में आए तो नीचे क्वेश्चन कर सकते हैं/ आप लोग दूसरे बैंकों से भी पता करे जो भी यहां पर बैंक लिस्ट नहीं हुए हैं/ हो सकता है कि वह बैंक आप लोगों को थोड़ी कम ब्याज दरों पर आप लोगों को लोन प्रोवाइड कर सके यहां पर जैसा कि 2 नवंबर 2018 को नरेंद्र मोदी जी ने कहा था विज्ञान भवन में दिल्ली के यहां पर 3 % ब्याज दर में तो यहां पर मिनिमम आप लोग को आठ परसेंट तो भरना ही वरना और साथ में यहां पर दो पर्सेंट का अकूत आप लोगों को अलग से इंसेंटिव दिया जाएगा लोन लेने में यानी कि अगर आप लोग 1000000 का लोन लेते हैं तो आप लोगों पर दो पर्सेंट तक की छुट मिल सकती है/
अगर कोई क्वेश्चन आता हो तो नीचे कमेंट उसे छोड़ दीजिएगा वीडियो में हेल्प करें हो तो लाइक तो कीजिएगा ही साथ लोन के लिए अप्रूवल चाहते हैं तो इन स्टेप को पहले देख सके जिससे उनको पता चल सके भैया आने वाले स्टेप में हमें क्या-क्या चीजें मिलने वाली है और क्या-क्या चीजें हमें भरनी और किन किन बातों का हमें ध्यान रखना चाहिए बाकी दोस्तों इस वीडियो में इतना ही है अगर आप और वीडियो साथ जुड़े रहना चाहते हैं इस तरह की अगर आप लोग कोई और इंफॉर्मेशन चाहते हैं किसी पार्टिकुलर टॉपिक पर वीडियो तो नीचे कमेंट बॉक्स अपनी क्वेश्चन को छोड़ सकते हैं मैं जल्द से जल्द ही उस टॉपिक को सॉल्व करने की वीडियो बनाने की कोशिश करूंगा और नए आए हैं नोटिफिकेशन आप लोगों को रोजाना मिलती रहेंगी/
वीडियो देखने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद! आप लोगों से नहीं तो मिलता हूं तब तक के लिए आप लोगों का दिन शुभ हो !
जय हिंद/........!
Post a Comment