SBI बैंक का Emv-chip वाला ATM/Debit कार्ड अप्लाई करे बिना नेटबैंकिंग के
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लाखों ATM कार्ड 31 दिसंबर तक बंद हो जाएंगे।
SBI ने इसे लेकर अपनी वेबसाइट और ट्वविटर के जरिए लोगों को जानकारी दी है।एसबीआई ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि जिनके पास भी पुराने मैगस्ट्रिप कार्ड है वो 31 दिसंबर से पहले- पहले उसे बदलाव ले, वरना 31 दिसंबर के बाद सारे मैजिस्ट्रिप वाले कार्ड ब्लॉक हो जाएंगे।
कैसे पहचाने आपका कार्ड मैजिस्ट्रिप कार्ड है कि नहीं
आपको बता दें कि एटीएम के पीछे की तरफ एक काली पट्टी नजर आती है। इसी काली पट्टी को मैग्नेटिक स्ट्रिप कहते है। इसी स्ट्रिप में आपके खाते की सारी जानकारी होती है। अगर आपके डेबिड कार्ड के आगे किसी भी तरह की कोई चिप नहीं लगी हुई है तो आपका कार्ड मैजिस्ट्रिप डेबिट कार्ड है । वहीं अगर आपके कार्ड में सामने की ओर कोई चिप लगी है तो आपका एटीम कार्ड ईएमवी चिप डेबिट कार्ड है। अगर आपका ईएमवी कार्ड है तो आपको इसे बदलने की जरूरत नहीं है।
कैसे बदलें अपना मैजिस्ट्रिप कार्ड...
स्टेट बैंक आफ इंडिया के कहा है कि अगर किसी के मैजिस्ट्रिप एटीएम कार्ड हैं तो वो 31 दिसंबर के बाद काम नहीं करेगा। पुराने डेबिट कार्ड 31 दिसंबर के बाद काम करना बंद कर देंगे। स्टेट बैंक के खाताधारकों को उससे पहले हर साल में अपने पुराने एटीएम कार्ड बदल देने होंगे, वरना वो एटीएम से किसी भी तरह की कोई लेन-देन नहीं कर पाएंगे। बैंक इसके लिए बार-बार एसएमएस और ईमेल के जरिए अपने ग्राहकों को संदेश भेज रहा है। नए कार्ड के लिए ग्राहकों को किसी भी तरह की कोई शुल्क चुकाने की जरूरत नहीं हैं।
क्या है नया ATM कार्ड पाने का तरीका
क्या है नया ATM कार्ड पाने का तरीका बैंक ने अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द EVM चिप वाला डेबिट कार्ड लेने की सलाह दी है। आप बैंक के ब्रांच में जाकर या घर बैठे-बैठे भी अपना एटीएम कार्ड बदल सकते हैं। नए कार्ड के लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग से अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक की ब्रांच में जाकर अप्लाई करना होगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। इत ना ही नहीं ग्राहकों से किसी तरह का सालाना मेंटनेंस चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। आप बैंक की शाखा या फिर एसबीआई की वेबसाइट
Post a Comment