AdMOb क्या है और AdMob से पैसे कैसे कमाते है स्टेप By स्टेप
इंटरनेट से पैसे कमाने के तो बहुत से तरीके मोजूद है लेकिन ऐसे कुछ ही तरीके है जो एकद SAFE और TRUSTED WAY है से जहा पैसे कमाए जाते है .
इन्ही में से Google ADSANCE सबसे ज़्यादा पैसे देने वाला और TRUSTED है जिससे बहुत से लोग जुड़े हुए है और वो अच्छे पैसे कमा भी रहे है.
Google से पैसे कमाना का सबसे POPULAR तरीका जो है वो Google Adsense है जिससे लोग अपनी websites और YouTube Channels पर Ads लगाकर पैसे कमा रहे है.
लेकिन आज मैं आपको google के ही एक और तरीके के बारे मे बताऊंगा जिसे बहुत कम लोग जानते है लेकिन इससे भी आप Adsense की तरह ही पैसे कमा सकते है जिसे हम Admob कहते है.
और आज हम इसी के बारे में जानेंगे कि AdMob क्या है? ये कैसे काम करता है और Admob से पैसे कमाय जाते है.
दोस्तो आपने अपने मोबाइल मैं अलग-अलग तरह की Apps Install कर रखी होंगी लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इन Apps के मालिक पैसे कैसे कमाते है Apps बनाने से इनका क्या फायदा होता है.
तो आज मैं आपको बता ही देता हूं कि आप भी अपनी Apps बनाकर पैसे कैसे कमा सकते है और इसके लिए सिर्फ आपको AdMob पर अपना अकाउंट बनाना होगा.
तो आइये जानते है कि Admob Kya Hai ये कैसे काम करता है और Admob Se Paise Kaise Kamaye जाते है ?
Admob Kya Hai ? Admob क्या है ?
Google AdMob शुरू से गूगल का Product नही था बल्कि इसे Omar Hamoui ने 10 April 2006 में बनाया था जिसे बाद में Google ने 750 Million Dollar देकर November 2009 में खरीद लिया था .AdMob एक मोबाइल Advertisement Network है जिसे App Developers अपनी App के साथ Connect करके अपनी App के ऊपर Ads लगा सकते है और पैसे कमा सकते है.
Google AdMob भी Same Adsense की तरह ही काम करता है जैसे Adsense की मदद से Ads लगाकर पैसे कमाये जाते है उसी तरह से Admob मैं भी किया जाता है. AdMob से आप Android, IOS,Flash lite,Windows, और ज़्यादातर सभी Apps को Connect कर सकते है और AdMob से पैसे कमा सकते है.
Admob से पैसे कैसे कमाये जाते है ?
Google Admob क्या है ये जानने के बाद अब आपको लिए ये जानना ज़रूरी है कि AdMob से पैसे कैसे कमाये जाते है. AdMob से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको कुछ ज़रूरी काम करने होंगे जैसे कि –
- सबसे पहले तो आपके पास एक App होनी चाहये जिसे आप खुद बना सकते है या किसी developer से भी बनवा सकते है. फ्री में Android Mobile App कैसे बनाये Full Guide
- App बनाने के बाद आपको AdMob की website पर जाकर AdMob Account बनाना होगा.
- आपको अपनी App को Play-Store के ऊपर भी Upload करना होगा.
ये सब करने के बाद आपको अपने AdMob Account में जाकर वहा से Ads को बनना होगा और उन Ads को अपनी Apps में लगाना होगा.
जब कोई भी user आपकी app को playstore से download करेगा और उसे इस्तेमाल करेगा तो उसे आपकी App में AdMob के Ads Show होंगे और अगर वो उन Ads पर click कर देता है तो इसके बदले में आपको पैसे मिलते है .
अब जैसे जैसे आपकी App को ज़्यादा लोग Download करते जायँगे तो आपकी कमाई भी बढ़ती जायेगी.
AdMob से आप ज़्यादा पैसे कैसे कमा सकते है ?
अगर आप AdMob से और ज़्यादा पैसे कमाना चाहते है तो इसका सीधा सीधा तरीका यही है कि आपको अपनी App को Popular करवाना होगा या अपनी App किसी Trending Topic,News,information.banking, से Related बनाये.ताकि बहुत सरे लोग उसे डाउनलोड करे यूज़ करे और आपकी अच्छी एअर्निंग हो जाये.
जिससे कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपको App को Install करे और App को Daily इस्तेमाल करे इससे आपके के ads ज़्यादा लोग देखेंगे और ज़्यादा लोग click करेंगे.
इस तरीके से आप ज़्यादा पैसे कमा पाएंगे और बहुत से लोग admob से हज़ारो,लाखो रुपये तक कमा रहे है.
Read Also ●
Top 6 UPI Wallet Apps Paise Send Krne Ke Liye
Online Ghar Baithe Paise Kamane ke Tarike
Apps को Buy और Sell करके पैसे कमाये ?
अगर आपकी app आगे जाकर popular हो जाती है तो आप अपनी App को sell करके भी पैसे कमा सकते है इंटरनेट पर ऐसे बहुत से लोग मोजूद है जो App को खरीदने के लिए हमेशा तैयार रहते है.
बस आपको ऐसे लोगो को search करना होगा जो आपकी app को अच्छे पैसे देकर खरीद सकते है और उन्हें अपनी app को बेच देना है.
App बेचने के साथ-साथ आप App buy करके भी पैसे कमा सकते है इसके लिये आपको ऐसी Apps को buy करना होगा जो popular है और खरीदने के बाद आप इससे ज़्यादा पैसे कमा सके .
Admob में किस types के ads होते है ?
Admob में भी आपको adsense की तरह ही ads मिलते है जो कि Mobile Friendly होते है लेकिन इसमें आपको adsense की तरह link ads नही मिलते है बल्कि 2 types के ads मिलते है – Images Ads और Text Ads .
1.Images Ads :
Images Ads मैं आपको 3 types मिलते है JPEG,PNG और GIF Formet .
आप इसमें Banner,Mobile Banner, Leaderboard, Rectangle, Responsive Ads के size में ads को create करके अपनी app पर लगा सकते है.
2.Text Ads :
Text Ads में आपको text के formet में ads मिलते है जैसे कि adsense के text ads होते है.
इसमे भी आपको 3 types के text ads मिलते है जैसे कि :
1. Headline
2. Destination URL
3.Ad Text Line 1 or 2
दोस्तो आज मैंने आपको Admob के बारे में बताया कि Admob Kya Hai,Admob Kaise Kaam Karta hai, Admob Se Paise Kaise Kamaye जाते है.
इस जानकारी का इस्तेमाल करके आप भी Admob Se Paise कमा सकते है.
लेकिन अगर आपको कुछ समझ नही आया है या फिर आपको Admob के बारे में और जानकारी चाहये तो आप नीचे comment box में comment करके पूछ सकते है.
Post a Comment